संस्कृति विभाग स्वराज संस्थान संचालनालय के संयोजन में 26 जनवरी 2024 को गणतंत्र दिवस की संध्या पर मध्यप्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में लोकतंत्र के लोकोत्सव भारत पर्व का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर इंदौर के प्रीतमलाल दुआ सभाकक्ष रीगल चौराहे में शाम 7 बजे विराट कवि सम्मेलन का आयोजन होगा। इसमें प्रतिष्ठित कविगण अपनी कविताओं का पाठ करेंगे । कार्यक्रम के सूत्रधार धार के डॉ. दीपेन्द्र शर्मा होंगे। मंच का संचालन डॉ. लोकेश जड़िया करेंगे। सम्मेलन में उज्जैन की शबाना शबनम, बड़नगर के पुष्पेन्द्र पुष्प, राजगढ़ के चेतन शर्मा तथा मनावर के राम शर्मा परिंदा काव्य पाठ करेंगे।