
अलायन्स इंटरनेशनल के एडवाइजर डॉ. राजेश अग्रवाल ने बताया कि इस वर्ष का “सेवा सम्मान” मुस्कान ग्रुप को उनके नेत्रदान और अंगदान प्रकल्पों के लिए मुस्कान प्रमुख श्री संदीपन आर्य को दिया जाएगा। डॉ. राजेश अग्रवाल ने बताया कि यह सम्मान स्वर्गीय श्री भेरूलालजी अग्रवाल बोहेड़ा वालों की स्मृति में उनके पुत्र श्री बाबूलाल अग्रवाल के सौजन्य से दिया जाता है। इस सम्मान के तहत उन्हें 11111/- रुपये नगद एवं सम्मान पत्र से सम्मानित किया जाता है। पूर्व में यह सम्मान पर पीड़ा हर सहायता संस्था, विसर्जन आश्रम के संस्थापक श्री किशोर गुप्ता, भारत की बेटी फाउंडेशन की सुरभि गुप्ता तथा सेवा भारती संस्था को दिया जा चुका है।
kampungbet https://ijins.umsida.ac.id/data/ kampungbet https://polreskedirikota.id/