घटना राऊ थाना क्षेत्र के सिलीकॉन सिटी की है। यहां करंट लगने से दो छात्रों की मौत हो गई। मृतक छात्रों के नाम दिव्यांश पिता मनोज कानुनगो 21 साल निवासी कमलापुर जिला देवास और नीरज पिता मनोहर पटेल 26 साल निवासी भटानी देवास है। बताया जा रहा है कि दोनों इंदौर में रहकर बी फार्मा की तैयारी कर रहे थे। पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाकर जांच शुरू कर दी है।
kampungbet https://ijins.umsida.ac.id/data/ kampungbet https://polreskedirikota.id/