राज्य शासन द्वारा 30 जनवरी को शहीदों की स्मृति में पूरे देश में संपूर्ण गरिमा के साथ शहीद दिवस मनाये जाने हेतु अनुदेश जारी किये गये हैं। जिसमें कहा गया है कि 30 जनवरी को पूर्वान्ह 11 बजे पूरे देश में मौन रखा जाना चाहिये और काम तथा गतिविधियों को रोक दिया जाना चाहिये। जहां कहीं संभव हो दो मिनट के मौन की अवधि शुरू होने तथा समाप्त होने की सूचना सायरन बजाकर या आर्मी गन से दी जानी चाहिये। सायरन प्रात: 10.59 बजे से 11 बजे तक बजाए जाने चाहिए और दो मिनट के बाद 11.02 बजे से 11.03 बजे तक पुन: क्लियर सायरन बजाए जाने चाहिये। जहां सायरन उपलब्ध हो वहां यह कार्यविधि अपनाई जाये। सिग्नल जहां उपलब्ध हो, सुनकर सभी व्यक्ति खड़े हो जाएं और मौन धारण करें। जिन स्थानों पर सिग्नल की कोई व्यवस्था न हो, वहां पूर्वान्ह 11 बजे दो मिनट का मौन रखने के लिए सभी संबंधितों को उपयुक्त अनुदेश दिए जा सकते हैं।
kampungbet https://ijins.umsida.ac.id/data/ kampungbet