
इंदौर में यात्रियों के लिए 10 नई इलेक्ट्रिक बसें महापौर पुष्यमित्र भार्गव के द्वारा शहर के नागरिकों को समर्पित कर दी है इसके साथ ही इंदौर में इलेक्ट्रिक बसों की संख्या बढ़कर 50 हो जाएगी। वर्तमान में इंदौर में सीटी रूट और बीआरटीएस मिलाकर 40 बसें चल रही है। महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि कंजेशन को खत्म करने के लिए शहरों के अंदर एक स्थान से दूसरे स्थान को कनेक्ट करने के लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट बहुत महत्वपूर्ण रोल प्ले करती हैं और अभी 50 नई सिटी बसों में से 10 बसों का शुभारंभ बुधवार को किया है, जो 10 बसें शुरू की हैं उनका रूट राजबाड़ा तेजाजी नगर एवं भंवरकुआ क्षेत्र इसमें रहेगा। इंदौर में बसें दक्षिण भारत के त्रिची से आई है। बस की खासियत यह है कि गड्ढों और स्पीड ब्रेकर पर भी इसमें झटके नहीं लगेंगे। इसके सस्पेंशन वॉल्वो बस की तरह एयर सस्पेंशन हैं। ई-बस में डबल चार्जर सिस्टम है, जिससे बस का चार्जिंग समय आधा हो जाता है। सिंगल चार्जर से अगर बस 6 घंटे में चार्ज होती है, तो डबल चार्जर से यह 3 घंटे में चार्ज हो जाएगी। बस एक बार चार्ज होने पर 300 से 350 किमी तक चलेगी। इसकी सीटिंग अन्य बसों की तुलना में ज्यादा आरामदायक है और यह बिना आवाज के चलती है। इसका पिकअप और ब्रेक कंट्रोल सामान्य बसों से बेहतर है।
kampungbet https://ijins.umsida.ac.id/data/ kampungbet https://polreskedirikota.id/