कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने उम्दा कार्यों के लिए विभिन्न विभागों में अधिकारी-कर्मचारियों को पुरस्कार देने के लिए चयन समिति गठित की है। चयनितों को 15 अगस्त को पुरस्कार दिया जायेगा। गठित समिति के अध्यक्ष जिला पंचायत सीईओ श्री सिद्धार्थ जैन तथा सदस्य अपर कलेक्टर श्री राजेन्द्रसिंह रघुवंशी, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय) नगरीय श्रीमती सीमा अलावा, भिचौली हप्सी एसडीएम श्रीमती कल्याणी पाण्डे, सूचना एवं प्रकाशन विभाग के संयुक्त संचालक डॉ. आर.आर. पटेल एवं सामाजिक न्याय एवं निशक्त कल्याण विभाग की संयुक्त संचालक श्रीमती सुचित्रा तिर्की बेक रहेंगे। सभी विभागों के नाम, पद नाम तथा पुरूस्कार के कारण संबंधित जानकारी संकलित कर 11 अगस्त 2024 तक जिला पंचायत इन्दौर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी की अध्यक्षता में गठित कमेटी के समक्ष प्रस्तुत की जायेगी।
kampungbet https://ijins.umsida.ac.id/data/ kampungbet https://polreskedirikota.id/