आजाद नगर इलाके के पीटीसी में रहने वाली सूबेदार (सब इंस्पेक्टर) ने सुबह करीब 5.30 बजे सातवीं मंजिल से कूदकर सुसाइड कर लिया। मामले में डिप्रेशन की बात सामने आ रही है।
टीआई नीरज मेंढा के मुताबिक मृतका का नाम नेहा (32) पति ओमशरण है। वह पीटीसी के पीछे शिप्रा बिल्डिंग में रहती थी। नेहा सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए निकली और सामने बनी सीनियर पुलिस अधिकारियों की बिल्डिंग के टॉप फ्लोर से छलांग लगा दी। बिल्डिंग में मौजूद गार्ड ने सबसे पहले देखा और पुलिस को सूचना दी। सूचना के बाद मौके पर आजाद नगर पुलिस पहुंची है। पुलिस घटना के वास्तविक कारणों का पता लगा रही है। नेहा की मौत के मामले में डिप्रेशन की बात सामने आ रही है। नेहा के पति टीचर हैं। उन्होंने बताया कि वह काफी दिनों से काम को लेकर तनाव में चल रही थी। हालांकि अफसरों ने इस बात की पुष्टि नहीं की है। नेहा की आठ माह की एक बेटी है और 4 साल का एक बेटा है। 2015 में हुई थी पुलिस में भर्ती। नेहा मूल रूप से नीमच की रहने वाली थी। 2015 में उनकी पुलिस विभाग में भर्ती हुई थी। इसके बाद से वह पीटीसी में ही पदस्थ थी।
kampungbet https://ijins.umsida.ac.id/data/ kampungbet https://polreskedirikota.id/