
शहर की उदीयमान टेबल टेनिस खिलाड़ी अद्विका अग्रवाल ने अमान, जार्डन (यूएई) के स्पोर्टस पैलेस में आयोजित डब्ल्यूटीटी यूथ कंटेडर टूर्नामेंट में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए अंडर-13 श्रेणी में सिल्वर मेडल और अंडर-15 मिश्रित युगल इवेंट में ब्रांज मेडल जीतकर महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। खेलो इंडिया की एथलीट और स्पार्टन्स टेटे क्लब इंदौर में प्रशिक्षण लेने वाली अद्विका की इस सफलता पर एमपी टेबल टेनिस एसोसिएशन और शिशु कुंज स्कूल प्रबंधन ने बधाई देते हुए उनकी खेल यात्रा के लिए शुभकामनाएं व्यक्त की है।
kampungbet https://ijins.umsida.ac.id/data/ kampungbet https://polreskedirikota.id/