
सांसद शंकर लालवानी को केंद्र सरकार द्वारा गठित राजभाषा समिति में सदस्य मनोनीत किया गया है। श्री लालवानी ने कहा यह गौरव का पल है कि मुझे गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में संसदीय राजभाषा समिति का हिस्सा बनने का अवसर मिला। मैं हिन्दी के साहित्यकार, कवि एवं पत्रकारों के साथ मिलकर इस समिति के माध्यम से राजभाषा की जितनी सेवा हो सकेगी, जरूर करूंगा। इस मौके पर हिन्दी सेवी मातृभाषा उन्नयन संस्थान द्वारा श्री लालवानी का अभिनन्दन किया गया।
kampungbet https://ijins.umsida.ac.id/data/ kampungbet https://polreskedirikota.id/