
सेंट्रल जेल इंदौर में 28 साल पहले उमाशंकर पांडे को दी गई फांसी की श्री कीर्ती राणा वरिष्ठ पत्रकार की खबर पर भोपाल के वरिष्ठ रंगकर्मी जगदीश बागोरा, आलोक गच्छ और असीम दुबे द्वारा निर्देशित शॉर्ट फिल्म ‘फांसी लाइव’ को निर्मल पांडे स्मृति फिल्म फेस्टिवल में रविवार को बेस्ट जूरी अवार्ड मिला। समारोह के अतिथियों में फिल्म अभिनेता अखिलेंद्र मिश्रा, सुष्मिता मुखर्जी, आदित्य श्रीवास्तव (सीआयडी फेम) राजीव वर्मा आदि शामिल थे।इससे पहले ‘फांसी लाइव’ बर्लिन और कोलकाता के फिल्म फेस्टिवल में भी पुरस्कृत हो चुकी है।
kampungbet https://ijins.umsida.ac.id/data/ kampungbet https://polreskedirikota.id/