डाक विभाग द्वारा 28 एवं 29 जनवरी को गाँधी हॉल इंदौर में होल्कर वंश से सम्बंधित विशेष डाक टिकिट प्रदर्शनी का आयोजन गांधी हाल में किया जा रहा है जिसमें अनेक फिलाटेलिस्टों द्वारा देवी अहिल्या बाई एवं होल्कर वंश से सम्बंधित ब्रिटिश काल में जारी हुये एवं भारत की आज़ादी के पश्चात जारी हुए दुर्लभ, राज्य एवं अतंराष्ट्रीय स्तर पर जारी डाक टिकिटों का संग्रह प्रदर्शित किया जायेगा जो प्रदर्शनी में आने वालों के लिए ज्ञानवर्धक एवं रूचि का विषय रहेगा। ज्ञातव्य है कि ऐतिहासिक महत्त्व के इन डाक टिकटों में से कई डाक टिकटों की कीमत लाखों रुपये में होती है। डाक टिकिट प्रदर्शनी आयोजन में स्कूल के छात्र छात्राओं के लिए क्विज, निबंध लेखन एवं डाक टिकिट डिजाईन प्रतियोगिता भी रखी गई है, जिससे छात्र छात्राओं के प्रतिभा, विचारों एवं रचनात्मकता कौशल का विकास भी होग। क्विज, निबंध लेखन एवं डाक टिकिट डिजाईन प्रतियोगिता में विजेता छात्र छात्राओं को पुरुस्कृत किया जायेगा। यह प्रदर्शनी दर्शकों के लिए सुबह 11 से शाम 5 बजे तक नि:शुल्क रहेगी। प्रदर्शनी का शुभारम्भ श्री तुलसीराम सिलावट कैबिनेट मंत्री म.प्र. एवं श्री शंकर लालवानी, सांसद लोकसभा इंदौर की गरिमामयी उपस्थिति में प्रात: 11:00 बजे किया जाएगा। सुश्री प्रीती अग्रवाल पोस्टमास्टर जनरल इंदौर द्वारा सभी से प्रदर्शनी का लाभ लेने हेतु अपील की गई है।