इंदौर में निष्पक्ष निर्वाचन के लिये सभी पुख्ता इंतजाम

इंदौर जिले में विधानसभा निर्वाचन की व्यापक तैयारियां जारी है। इसी सिलसिले में कलेक्टर कार्यालय में निर्वाचन की विभिन्न व्यवस्थाओं से जुड़े नोडल अधिकारियों की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य प्रेक्षक श्री आलोक कुमार पाण्डे, पुलिस प्रेक्षक श्री संदीप सिंह चौहान, सामान्य प्रेक्षकगण श्री विजय पाल सिंह, श्री अरविंद पाल सिंह संधू , श्री राकेश कुमार मिश्रा,श्री अश्विनी कुमार मिश्रा तथा श्री अमित खत्री विशेष रूप से मौजूद थे। बैठक में पुलिस कमिश्नर श्री मकरंद देउस्कर, कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। बैठक में प्रेक्षकगण इंदौर जिले में स्वतंत्र और निष्पक्ष निर्वाचन के लिये की जा रही तैयारियों से अवगत हुए। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. इलैयाराजा टी ने इंदौर जिले में चल रही निर्वाचन संबंधी तैयारियों की जानकारी दी। उन्होंने इंदौर जिले में किये जा रहे नवाचारों के बारे में भी बताया। इस अवसर पर बताया गया कि जिले में स्वतंत्र और निष्पक्ष निर्वाचन के लिये भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुरूप सभी तैयारियां और व्यवस्थाएं निर्धारित समय-सीमा में की जा रही है। जिले में आदर्श आचरण संहिता, संपत्ति विरूपण अधिनियम सहित भारत निर्वाचन आयोग के नियम और निर्देशों का कड़ाई से पालन कराया जा रहा है। निर्वाचन ड्यूटी में लगे हर स्तर के अधिकारी-कर्मचारियों को विभिन्न चरणों में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिले में प्रथम रैंडमाइजेशन के बाद ईव्हीएम और वीवीपेट सुरक्षा के बीच स्ट्रांग रूम रख दिये गये है। कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने नेहरू स्टेडियम से मतदान दलों को सामग्री वितरण, मतदान के पश्चात वापस सामग्री प्राप्ति तथा मतगणना आदि की जानकारी भी दी। उन्होंने शिकायतों के निराकरण और एकल खिड़की के माध्यम से विभिन्न अनुमतियां दी जाने की व्यवस्थाओं के बारे में भी बताया। पुलिस कमिश्नर श्री मकरंद देउस्कर ने निर्वाचन के दौरान शांति एवं कानून व्यवस्थाएं बनाये रखने तथा सुरक्षा व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने अपराधियों के विरूद्ध की जा रही प्रतिबंधात्मक कार्रवाईयों के बारे में भी बताया।

kampungbet https://ijins.umsida.ac.id/data/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com