
ऊषा नगर एक्स्टेंशन स्थित गजासीन शनि धाम पर चैत्र नवरात्रि के पावन पर्व पर राष्ट्र संत महामंडलेश्वर दादू महाराज के मंगल सानिध्य में कन्याओं का चरण पूजन किया गया। उपस्थित भक्तों को संबोधित करते हुए महामंडलेश्वर दादू महाराज ने कहा कि नवरात्रि में कन्या पूजन का विशेष महत्व होता है। यह बालिकाएं देवी शक्ति का स्वरूप होती है और सनातन धर्म में देवी शक्ति की उपासना को ही अधिक महत्व दिया जाता है। मंदिर के माधव इंदौरी ने बताया कि प्रभु गजासीन शनि देव की आरती के तत्पश्चात बालिकाएं रूप में उपस्थित 200 से अधिक कन्याओं का पूजन,आरती,तिलक कर के विभिन्न उपहार भेट किए गए पश्चात खीर-पूरी का वितरण किया गया। आगामी लोकसभा चुनाव के लिए उपस्थित लोगों को मतदान करने की अपील भी की गई। इस अवसर पर महामंडलेश्वर दादू महाराज संस्थान के पीयूष व्यास, जयंत करंदीकर, अमोल जैन, नवीन मंडलोई, सुमित बालानी, अलका सैनी, सन्नी जादम, राहुल बुंदेला सहित अधिक संख्या में भक्त उपस्थित थे।
kampungbet https://ijins.umsida.ac.id/data/ kampungbet https://polreskedirikota.id/