गीता भवन में आज से 22 जनवरी तक विशेष उत्सव

अयोध्या के नवनिर्मित रामलला मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में गोयल पारमार्थिक ट्रस्ट के सहयोग से गीता भवन मंदिर में 16 से 22 जनवरी तक विशेष उत्सव की तैयारियां की जा रही हैं। इस मौके पर रंगारंग आतिशबाजी के साथ ही अन्नकूट महोत्सव एवं प्रतिदिन भगवान के नूतन श्रृंगार एवं 56 भोग समर्पण के साथ ही वृंदावन के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी भास्करानंद महाराज के श्रीमुख से श्रीराम कथामृत की वर्षा भी होगी। 22 जनवरी को विशेष उत्सव में हजारों दीपों से रोशनी और राम दरबार मंदिर में रंगारंग विद्युत एवं पुष्प सज्जा तथा प्रसाद वितरण के आयोजन होंगे। गोयल पारमार्थिक ट्रस्ट की ओर से आनंद गोयल, गीता भवन ट्रस्ट के अध्यक्ष राम ऐरन एवं मंत्री रामविलास राठी ने बताया कि वरिष्ठ समाज सेवी प्रेमचंद गोयल के मार्गदर्शन में इस उत्सव की जोरदार तैयारियां की जा रही हैं। वृंदावन के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी भास्करानंद के श्रीमुख से रामकथा का सात दिवसीय संगीतमय आयोजन तो होगा ही, इस उत्सव को ऐतिहासिक बनाने के लिए भी हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। गोयल पारमार्थिक ट्रस्ट के तत्वावधान में इस उत्सव के दौरान गीता भवन स्थित सभी देवालयों, विशेषकर राम दरबार मंदिर में भगवान का आकर्षक श्रृंगार कर प्रतिदिन 56 भोग समर्पित करने की तैयारियां की गई है। महोत्सव का शुभारंभ 16 जनवरी को दोपहर 2 बजे गीता भवन प्रांगण में रामचरित मानस की शोभायात्रा के साथ होगा। इसके अलावा महोत्सव में आने वाले हजारों श्रद्धालुओं के लिए भी यहां विशाल अन्नकूट महोत्सव का आयोजन होगा। 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के वक्त रंगारंग आतिशबाजी और दीपों से सजावट का अनूठा दृश्य देखने को मिलेगा। इसी दिन संध्या को भी बाहर से बुलाई गई टीम द्वारा आकर्षक आतिशबाजी और अन्य दिलचस्प आयोजन होंगे। श्रीराम कथा में 16 एवं 17 जनवरी को राम कथा महात्यम, 18 को शिव –पार्वती विवाह, 19 को राम जन्म, 20 को राम-सीता विवाह, 21 को भरत मिलाप एवं 22 जनवरी को सबसे जबर्दस्त उत्सव में हनुमान चरित्र, राम राज्य अभिषेक एंव 56 भोग का विशिष्ट आयोजन होगा। समूचा महोत्सव सभी प्रबुद्ध और निष्ठावान भक्तों के लिए खुला है, लेकिन प्रवेश पहले आएं पहले पाए आधार पर ही संभव होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com