
संस्था स्प्रेडिंग स्माइल्स द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन 8 जून को शाम 5 बजे से एसजीएसआइटीएस कॉलेज में होने जा रहा है। कार्यक्रम के आयोजक व संस्था प्रमुख राहुल लोदवाल ने बताया कि संस्था द्वारा प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी श्रमिक बस्ती में बोर्ड परीक्षा १०वीं तथा १२वीं में सफल हुए विद्यार्थियों के लिए प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है। संस्था पिछले 4 वर्षों से यह कार्यक्रम मिल क्षेत्र के प्रतिभावान विद्यार्थियों के लिए आयोजित कर रही है जिसका यह ५वाँ वर्ष है साथ ही इस वर्ष सफल हुए प्रतिभावान विद्यार्थियों को योग्यता व आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को निःशुल्क लैपटॉप, साइकिल, स्मार्ट फ़ोन व टैबलेट वितरित किए जाएँगे जिसका निर्णय संस्था के पदाधिकारियों के माध्यम से किया जाएगा, आगे संस्था के संरक्षक अशोक अधिकारी ने बताया कि इस वर्ष कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, विधायक रमेश मैंदोला, विधायक महेंद्र हार्डिया, नगर अध्यक्ष गौरव रणदीवे, महापौर पुष्यमित्र भार्गव तथा पार्षद व एमआईसी नंदकिशोर पहाड़िया उपस्थित रहेंगे।
kampungbet https://ijins.umsida.ac.id/data/ kampungbet https://polreskedirikota.id/