मध्यप्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा राष्ट्रीय Steam शिक्षा नीति और शिक्षा पद्धति की अवधारणा के अनुसार कलाओं से शिक्षा को समृद्ध करने, कल्चर ऑफ एक्सीलेंस स्थापित करने के उद्देश्य से शासकीय विद्यालयों के विद्यार्थियों हेतु सांस्कृतिक कार्यक्रम अनुगूंज-2023 का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम बुधवार, 20 दिसम्बर 2023 को देवी अहिल्या विश्वविद्यालय ऑडिटोरियम, खण्डवा रोड परिसर इंदौर में शाम 5 बजे से आयोजित किया गया है।
