इंदौर के सांसद श्री शंकर लालवानी के पुत्र मीत और दिशा का विवाह आशीर्वाद समारोह आज स्थानीय राजबाग में संपन्न होने जा रहा है। राजबाग का डेकोरेशन अयोध्या धाम के रूप में किया गया है। मानों आप अयोध्या में आ गए हों। विवाह समारोह में म. प्र. के राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री सहित अनेक गणमान्य नागरिक शामिल होंगे। अयोध्या में होने जा रहे श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह से प्रेरित होकर सांसद श्री लालवानी ने सार्थक संदेश दिया है। विवाह समारोह में वैदिक मंत्रोंच्चार भी गुंजेंगे।
kampungbet https://ijins.umsida.ac.id/data/ kampungbetइंदौर के सांसद शंकर लालवानी के पुत्र की शादी मानों अयोध्या में !
