
इन्दौर का स्वच्छता में एकाधिकार खत्म हो गया है। इस बार इन्दौर के साथ सूरत भी देश का सबसे स्वच्छ शहर घोषित हुआ है। यानि नम्बर वन का खिताब इन्दौर और सूरत को एक साथ मिला है। दोनों ही शहरों को साझा रूप से यह खिताब मिला है।
kampungbet https://ijins.umsida.ac.id/data/ kampungbet