
पंचदेव मंदिर एमआईजी में स्वर्गीय बाबूलाल चौधरी स्मृति श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह का समापन अभ्यास मंडल के अध्यक्ष रामेश्वर गुप्ता, स्टेट प्रेस क्लब, मप्र के अध्यक्ष प्रवीण कुमार खारीवाल एवं मेयर इन काउंसिल के सदस्य राजेश उदावत के आतिथ्य में संपन्न हुआ। आचार्य पंडित परशुराम शर्मा के मुखारविंद से भागवत कथा के विभिन्न प्रसंग सुने गए। अतिथियों का स्वागत अजय चौधरी, विजय चौधरी, कैलाश चौधरी, पंडित महेश द्विवेदी और पंडित महेंद्र पाराशर ने किया। संचालन श्रीमती नीता आशीष हिंगें व आभार श्रीमती सुनीता मनोज अग्रवाल ने व्यक्त किया।
kampungbet https://ijins.umsida.ac.id/data/ kampungbet