युवा शक्ति समिति द्वारा नवरात्रि में किया गया 300 कन्याओं का पूजन

नवरात्रि के पावन अवसर पर मातृशक्ति की आराधना करना हेतु युवा शक्ति समिति द्वारा स्वामी विवेकानंद हॉल में 300 कन्याओं का पूजन का आयोजन किया गया। युवा शक्ति समिति के सचिव श्री अजय सिंह कुशवाहा ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता एवं अम्बे मां की पूजा अर्चना करके की गई उसके पश्चात मंच पर प्रतिकात्मक रूप से पांच कन्याओं को बैठाकर पूजन किया गया, उसके पश्चात बाकी कन्याओं का पूजन हुआ इसके पश्चात सभी कन्याओं को भोजन कर कर भेंट दी गई, नगर निगम के सभापति श्री मुन्नालाल यादव मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए। इस अवसर पर पार्षद श्री राजेंद्र राठौर पार्षद श्रीमती सीमा चौधरी, महापौर प्रतिनिधि श्री महेंद्र ठाकुर, श्री यशवंत ठानगे, श्री वीरेंद्र व्यास, श्री राम नरेश भदौरिया, श्री पवन तिवारी, श्री एल पी सेन, श्री रवि कुमार सिंघल, श्री दयाशंकर पहारे, श्री दिनेश खरे, श्रीमती निर्मला शर्मा, श्रीमती ज्योति सेंगर, श्रीमती रजनी गढ़वाल, श्रीमती राधिका खले, श्री अभिजीत ठाकुर, श्रीमती सावित्री शर्मा, श्री हेमंत ठाकुर, सुश्री पूजा कुशवाह, श्रीमती सुनीभा सिंह, श्रीमती उषा टांगें, श्रीमती विद्या तिवारी, श्रीमती मालती बारगे शाहिद बड़ी संख्या में समिति सदस्य एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

kampungbet https://ijins.umsida.ac.id/data/ kampungbet https://polreskedirikota.id/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *