क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति पश्चिम रेलवे मुंबई के वरिष्ठ सदस्य जगमोहन वर्मा ने पश्चिम रेलवे के जी.एम. को पत्र लिखकर आग्रह किया है कि 16 अप्रैल को रेल 171वाँ स्थापना दिवस पश्चिम रेलवे जोन के रेलवे स्टेशन पर मनाया जावे। वर्मा ने बताया कि 16 अप्रैल 1953 को सबसे पहली ट्रेन पोरबंदर मुंबई से ठाणे स्टेशन तक चली थी जिसकी रफ्तार (गति) 33 किलोमीटर होकर सवा घंटे (90 मिनट) में दूरी तय की थी। पश्चिम रेलवे जी.एम. मुंबई को लिखे पत्र में आग्रह किया कि 16 अप्रैल को171वें रेलवे स्थापना दिवस को पश्चिम रेलवे झोनल के समस्त स्टेशनों पर मनाने के लिए निर्देशित किया जावे।
kampungbet https://ijins.umsida.ac.id/data/ kampungbet https://polreskedirikota.id/