
मदद के हाथ कई घरों की दीवाली को रोशन करते हैं
दिल में दूसरों के प्रति हमदर्दी हो तो वाकई हाथ अपने आप उठते हैं। वे कतारबद्ध होकर पंक्ति में खड़े होते हैं और अपने हाथों से आम जरूरत के सामान की किट तैयार करते हैं। आपसी सहयोग से सामान जुटाया जाता है। इस वर्ष भी करीब 1800 किट तैयार की गई। हम बात कर रहे…