विशिष्ट बालक क्रीडा आवासीय परिसर, छोटी बेटमा खुर्द में अतिथि पी.टी.आई. रखे जाने हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये है। डी.पी.एड./बी.पी.एड./एम.पी.एड./राष्ट्रीय खिलाडी एथेलेटिक्स योग्यता रखने वाले उम्मीदवार जिनके पास ट्रेक एण्ड फील्ड की योग्यता है, ऐसे इच्छुक उम्मीदवारों को विशेष पात्रता प्रदान की जायेगी। इच्छुक उम्मीदवार अपना आवेदन पत्र कार्यालय विशिष्ट बालक कीडा आवासीय परिसर, छोटी बेटमा खुर्द इंदौर में जमा कर सकते हैं।
kampungbet https://ijins.umsida.ac.id/data/