शास्त्री कार्नर नवयुवक मंडल, छोटा गणपति मंदिर, मल्हारगंज सन् 1965 में समाजसेवी संस्थापक स्व. रूपा पहलवान यादव द्वारा स्थापित की गई थी। संस्था के तत्वावधान में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी अन्नकूट महोत्सव का आयोजन किया गया है जिसमें समाजसेवियों को संस्था द्वारा सम्मानित किया जाएगा। वर्तमान संस्था अध्यक्ष हुकम यादव एवं आयोजक कार्तिक यादव ने बताया कि मण्डल द्वारा विगत 14 वर्षों से स्वयं के व्यय से प्रतिवर्ष श्री गणेश विसर्जन चल समारोह में चलित झांकी का निर्माण करता आया है, जिसकी प्रसिद्धि पूरे भारतवर्ष में है। सन् 2023 में बड़े मुसक पर छोटे गणपति की झांकी का निर्माण किया जो पूरे भारत में प्रसिद्ध हुआ। संस्था द्वारा इस वर्ष अन्नकूट महोत्सव का आयोजन 8 जनवरी को शाम 7 बजे से नरसिंग वाटिका में आयोजित किया गया है। इस अवसर पर यादव समाज की विभिन्न प्रतिभाओं एवं समाजसेवियों पिछले वर्ष के चलित झांकी के विजेता प्रथम पुरस्कार निर्णायक मंडल द्वारा घोषित झांकी कलाकार प्रवीण हरगांवकर एवं इन्दौर की छ: मिलों की कमेटियों के पदाधिकारियों को सम्मानित कर उनका अभिनंदन किया जाएगा। इस समारोह में विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के राजनेतागण एवं समाजसेवी भाग लेंगे।