इंदौर संभाग के संभागायुक्त दीपक सिंह की फेसबुक आईडी अभी कुछ दिन पूर्व ही हैक हुई है और हैकर नकली संभागायुक्त बनकर श्री सिंह से जुड़े पत्रकारों व अन्य लोगों को मैसेज कर कह रहा है कि मेरे दोस्त आशीष कुमार, जो कि सीआरपीएफ ऑफिसर है, उसका यहां से ट्रांसफर हो चुका है और उसे अर्जेंट ही नाम मात्र के रुपयों में उक्त अच्छी कंडिशन वाला फर्नीचर बेचना है। इस तरह के अन्य झांसे भी नकली संभागायुक्त द्वारा दिए जा रहे हैं। इस मामले में असली संभागायुक्त दीपक सिंह ने स्क्रीनशॉट शेयर कर सभी को चेतावनी दी है कि इस तरह के झांसे में न आएं और उक्त नकली आईडी को ब्लॉक कर दें। उल्लेखनीय है कि इसके पूर्व भी इंदौर के बड़े पुलिस अफसरों से लेकर अन्य प्रशासनिक अधिकारियों की आईडी भी इस तरह हैक हो चुकी है। जब इतने बड़े अफसरों की आईडी हैक हो सकती है और उस हैकर को इतने दिनों बाद भी नहीं रोका जा सकता है तो आमजन का तो भगवान ही मालिक है।
kampungbet https://ijins.umsida.ac.id/data/ kampungbet https://polreskedirikota.id/