
मुसाखेड़ी एरिया में विगत माह घर पर चाय बनाते हुए गैस के सिलेंडर फट जाने से जाने से एक ही परिवार के 6 लोग बुरी तरह से घायल हो गए थे। जिनका इलाज महाराजा यशवंतराव चिकित्सालय की नवनिर्मित बर्न यूनिट में डॉ सचिन वर्मा की देखरेख में चल रहा है। इस घटना में तीन वयस्क अत्यंत गंभीर रूप से घायल हुए थे एवं लगभग 50 प्रतिशित से ज्यादा जले हुए थे। कुछ दिनों वेंटिलेटर पर भी रहे। एम.वाय. अस्पताल के अधीक्षक डॉ. अशोक यादव ने बताया कि इन मरीजों की स्पेशल डाइट और विशेष देखभाल की गई जिससे उनकी हालत में लगातार सुधार हो रहा है। उनके परिवार में कोई भी कमाने और देखरेख करने वाला नहीं है। क्षेत्रीय विधायक श्री महेंद्र हार्डिया द्वारा लगातार इनकी कुशलक्षेम पूछी जा रही थी। विधायक के प्रयासों से रेड क्रॉस के सहयोग से इस परिवार के लिए डेढ़ लाख रुपए सहायता राशि का प्रबंध कराया गया है। इसका चेक परिजनों को विधायक श्री महेंद्र हार्डिया द्वारा प्रदान किया गया।
kampungbet https://ijins.umsida.ac.id/data/ kampungbet https://polreskedirikota.id/