पूड़ी तलते नजर आए कैलाश विजयवर्गीय

17 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में हर कोई रंगता नजर आ रहा है। मतदाताओं तक अपना मैसेज पहुंचाने के लिए प्रत्याशी अलग-अलग कार्य करते भी नजर आ रहे हैं। अब भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं क्षेत्र क्रमांक 1 के प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय का एक अलग अंदाज देखने को मिला है। दरअसल बलाई समाज के सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे कैलाश विजयवर्गीय समाजजनों के लिए पुड़िया तलते नजर आए। राजा बली के वंशज बलाई समाज का सम्मेलन एवं सम्मान समारोह रखा गया जिसमें कैलाश विजयवर्गीय एवं उनकी धर्मपत्नी आशा विजयवर्गीय शामिल हुए। क्षेत्र क्रमांक 1 के नागिन नगर स्थित पटेल धर्मशाला में बलाई समाज के सम्मेलन का आयोजन किया गया था। सम्मेलन के साथ ही यहां समाजजनों के लिए भोजन व्यवस्था भी रखी गई थी। सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे कैलाश विजयवर्गीय को समाज अध्यक्ष नरेंद्र राठौर भोजनशाला दिखाने के लिए लेकर गए थे। वहां हलवाई कढ़ाई में पुड़िया तलता नजर आया। उसे देख कैलाश विजयवर्गीय खुद को रोक नही सके और पूड़ी तलने बैठ गए। उन्होंने कई सारी करारी पुड़िया तलकर समाज जनों को खिला भी डाली। इस दौरान भाजपा नेता हरिनारायण यादव सूरज केरो, निरंजन सिंह चौहान गुड्डू, संदीप दुबे, दीपक जैन टीनू, योगेश मेहता, दिनेश वर्मा और महेश चौधरी एवं बलाई समाज के वरिष्ठ और प्रबुद्ध जन उपस्थित रहे।

kampungbet https://ijins.umsida.ac.id/data/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com