इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह, एसीपी अरविंद तिवारी और निगमायुक्त शिवम वर्मा ने 8 से ज्यादा चौराहों का निरीक्षण कर तकनीकी समस्याएं देखी। इंदौर में ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के लिए अब राजबाड़ा पर गो एंड ड्रॉप नीति को स्थायी रूप से लागू किया जाएगा। इसका मतलब है कि ऑटो, ई-रिक्शा, मैजिक समेत लोक परिवहन के अन्य वाहन खड़े नहीं रह सकेंगे। सवारी उतारकर इन्हें तत्काल आगे बढ़ना होगा। एआईसीटीएसएल को भी स्पष्ट कर दिया गया है कि राजबाड़ा चौक पर एक बार में 4 से ज्यादा बसें नहीं रुक सकेंगी। पूरी व्यवस्था चलित होने से ट्रैफिक की सुगमता बनी रहेगी। इसके अलावा ई-रिक्शा के लिए स्थायी स्टैंड पुराने एपी ऑफिस और एमजी रोड थाने के पीछे बनाया जाएगा।
kampungbet https://ijins.umsida.ac.id/data/ kampungbet https://polreskedirikota.id/