
इंदौर कलेक्टर श्री आशीष सिंह के निर्देश पर जन सुरक्षा के प्रति लापरवाही बरतने वाले व्यापारिक संस्थानों पर कार्रवाई सतत जारी है। विजयनगर चौराहे के पास ब्लॉक क्रमांक 01 pu4 स्कीम नंबर 54 पर निर्मित मंगल सिटी मॉल का निरीक्षण एसडीम मल्हारगंज श्री ओम नारायण सिंह बड़कुल, तहसीलदार मल्हारगंज श्री शैवाल सिंह, नायब तहसीलदार श्री ओमकार मनाग्रे, थाना प्रभारी विजयनगर श्री सी बी सिंह, नगर निगम भवन अधिकारी श्री डी एस गुड़िया, फायर ऑफिसर नगर निगम विनोद मिश्रा तहसील मल्हारगंज की राजस्व टीम, नगर निगम की टीम, पुलिस टीम द्वारा किया गया। मौके पर बिना भवन अनुज्ञा एवं फायर सेफ्टी प्रोटोकॉल वा अन्य मानकों का पालन नहीं करने से स्काई हाउस बार रेस्टोरेंट एवं म्युनिसिपल लाउंज बार रेस्टोरेंट संचालित होना पाया गया। जिन्हें मौके पर नियम विरुद्ध संचालित होने से सील किया गया।
kampungbet https://ijins.umsida.ac.id/data/ kampungbet https://polreskedirikota.id/