
विश्व ब्राह्मण समाज संघ की मेजबानी में छोटा बांगड़दा रोड स्थित बाबाश्री रिसोर्ट 21 युगलों के परिणय बंधन का साक्षी तो बना ही, इन युगलों ने आठवां फेरा पर्यावरण के संरक्षण के लिए भी लिया। शंख ध्वनि के बीच जैसे ही 11 विद्वानों ने इन युगलों के विवाह कार्यक्रम का शुभारंभ किया, समूचा परिसर नवयुगलों और उनके मेहमानों की उत्साहपूर्ण खुशियों से झूम उठा। प्रथम चरण में 11 युगलों के विवाह तो संपन्न हो ही गए, 10 उन युगलों को भी गृहस्थी चलाने योग्य सामग्री भेंट की गई, जिनके विवाह हो चुके हैं या निकट भविष्य में होने वाले हैं। शहर के खजराना गणेश मंदिर के पुजारी पं. अशोक भट्ट, रणजीत हनुमान मंदिर के पुजारी पं. दीपेश व्यास और वीर अलीजा हनुमान मंदिर के प्रमुख पं. पवनानंद महाराज, म.प्र. ज्योतिष एवं विद्वत परिषद के अध्यक्ष आचार्य पं. रामचंद्र शर्मा वैदिक सहित अनेक प्रमुख मंदिरों के पुजारियों ने मेहमानों के साथ नाचते-गाते हुए अपनी खुशियां व्यक्त की और नवयुगलों को ढेरों उपहारों एवं सुहाग सामग्री सहित आशीर्वाद भी प्रदान किए। आयोजन समिति ने अगले वर्ष 51 जोड़ों के सामूहिक विवाह की घोषणा भी की। आयोजन समिति के प्रमुख एवं विश्व ब्राह्मण समाज संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं. योगेन्द्र महंत, प्रमुख संयोजक राजेश बंसल, स्वागताध्यक्ष जगदीश गोयल बाबाश्री, संयोजकद्वय राजेश गर्ग एवं शिव जिंदल ने आयोजन की बागडोर संभाली।
kampungbet https://ijins.umsida.ac.id/data/ kampungbet https://polreskedirikota.id/