अत्यंत दुःख के साथ सूचित करने में आता है कि स्व.बाबुलालजी पीपाड़ा की धर्म पत्नी चंद्रकांता जी (मरीमाता वाले), कैलाशचंद जी, राजेंद्र कुमार जी, विनय कुमार जी, रमेश कुमार पीपाड़ा की मातुश्री एवम् रवि, राहुल, उमंग, पुष्पेंद्र, जयेश, हर्ष, चयन की दादीजी का देवलोक गमन 19/02/24 को हो गया है, जिनकी शव यात्रा पंचकुइया मुक्ति धाम प्रातः 11.30 बजे जायेगी।