श्रीमती सरिता लोढ़ा (जैन)

अत्यंत दुख के साथ सूचित करने में आता है कि स्व. लालचंद जी लोढ़ा, श्री पारसमल कुमार जी लोढ़ा, स्वर्गीय प्रकाशजी की पुत्रवधू, मुकेश जैन की धर्मपत्नी, संजय शैलेंद्र एवं पंकज की बड़ी भाभी, रोहन (निक्की) की माताजी, मयंक, हिमांशु, प्रसन्न (मान) एवं देवांशु (चीनू) की बड़ी मम्मी रूहान, ध्रुवित, धार्विक की दादी का स्वर्गवास 26 अप्रैल शुक्रवार को हो गया है। इनकी अंतिम यात्रा आज दोपहर 3 बजे निज निवास 307/8, तिलक नगर मैन से प्रस्थान कर तिलक नगर मुक्तिधाम जावेगी।
प्रतिष्ठान
पार्श्व रियलिटीज
मीना फोटोकॉपी ,मीना टूर्स एंड ट्रेवल्स
जैनम प्लास्टिक