
स्वर्गीय रतनलालजी नाहर की सुपुत्र एवं पारसमलजी, स्व.रूपचंदजी के छोटे भाई नरेंद्र,राजकुमार के बड़े भाई एवं राजकुमार नाहर की पूज्य पिताजी श्री कांतिलालजी नाहर का स्वर्गवास हो गया है। जिनकी अंतिम यात्रा दिनांक 16 जनवरी 2024 मंगलवार को प्रातः 10:00 बजे निज निवास “अरिहंत” 224 KA, स्कीम नंबर 71, सेक्टर-A, सराफा विद्या निकेतन गर्ल्स स्कूल के पीछे से पंचकुइया मुक्तिधाम जाएगी।