स्कीम नंबर 140 के पास ग्रांड एक्जोटिका बिल्डिंग में दसवीं मंजिल से नीचे आ रही लिफ्ट अचानक पांचवी मंजिल के आसपास रुक गई। लिफ्ट में आठ लोग सवार थे। काफी चिल्लाने पर भी कोई मदद करने के लिए नहीं आया। परिवार वाले उनको फोन लगा रहे थे तो फोन नहीं लग रहा था, तो उनको डाउट हुआ कि सभी लिफ्ट में फंस गए हैं। बड़ी मुश्किल से लिफ्ट को खोला। सभी को सुरक्षित बाहर निकाला गया। वहां कोई गार्ड भी नहीं था।
kampungbet https://ijins.umsida.ac.id/data/ kampungbet https://polreskedirikota.id/