राष्ट्रीय खेल दिवस पर इंदौर जिले के ग्रामों में बाल हितैषी पंचायतों का हुआ आयोजन

भारत शासन पंचायतीराज मंत्रालय के निर्देश अनुसार बाल अनुकूल पंचायत निर्मित करने के उद्देश्य से इन्दौर जिले में ग्राम पंचायतों द्वारा 29 अगस्त, राष्ट्रीय खेल दिवस को ’’शिक्षा का अधिकार, खेलने का अधिकार’’ विषय पर पढोगे खेलोगे बनोगे लाजवाब शीर्षक से बाल सभाओं का आयोजन किया गया। उपरोक्त कार्यक्रम में विभिन्न शालाओं में अध्यनरत छात्र-छात्राओं को उनके ज्ञान कौशल के अतिरिक्त स्वास्थ्य संबंधी जानकारी प्रदान की गई। साथ ही शासन द्वारा युवाओं हेतु चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी प्रदान की गई। बाल सभा आयोजन अन्तर्गत समस्त ग्राम पंचायतों में 10 से 18 वर्ष के बालक-बालिकाओं की सहभागिता से पोषण, स्वास्थ्य आदि पर चर्चा एवं खेलकूद गतिविधियॉं की गई। बच्चों को खेलों के प्रति प्रशिक्षित एवं जागरूक करने के उद्देश्य से बाल सभा कार्यक्रम में विभिन्न जनप्रतिनिधियों एवं खेल गतिविधियों से संबंधित खिलाड़ियों द्वारा बच्चों को प्रेरित किया गया। जनपद पंचायत सांवेर अन्तर्गत ग्राम बुढीबरलाई में आयोजित बालसभा में बच्चो को खेल सामग्री वितरित की गई। इन्दौर जनपद के ग्राम तिल्लौरबुजुर्ग में बाल सभा के उपरांत बच्चों के साथ निम्बू रेस, चेयर रेस, रस्सी कूद आदि खेलकूद प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया जिसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। बाल सभा आयोजन में ग्राम पंचायत के सरपंच, सचिव, यूनिसेफ के कंसल्टेंट एवं ग्राम सभा के सदस्य उपस्थित रहे। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सिद्धार्थ जैन द्वारा बताया गया कि जिले के विभिन्न ग्राम पंचायत को संपूर्ण सामाजिक विकास के दृष्टिकोण से अलग-अलग घटकों के अंतर्गत संवेदनशील व सराहनीय बनाने के प्रयास किये जा रहे हैं, जिसमें प्रमुखत: महिला हितैषी, बाल हितैषी व गरीबी मुक्त पंचायत का विकास सम्मिलित है। इन सभी विषयों पर संबंधित ग्रामीणों को प्रशिक्षित करने हेतु सतत कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है, जिससे ग्राम का संपूर्ण समावेशी विकास हो सके और ग्राम पंचायत आत्मनिर्भर बन सके।

kampungbet https://ijins.umsida.ac.id/data/ kampungbet https://polreskedirikota.id/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *