इलेक्ट्रिक रॉड से पानी गर्म करते वक्त हुआ ब्लास्ट, घबराकर स्विच ऑफ करने पहुंचे व्यक्ति की मौत

अगर आप भी इलेक्ट्रिक रॉड से पानी गर्म करते हैं, तो यह एक अलर्ट करने वाली घटना है। इंदौर में इलेक्ट्रिक रॉड से स्टील की बाल्टी में पानी गर्म करते वक्त एक व्यक्ति की जान चली गई। रॉड करीब एक घंटे से भी ज्यादा समय से चालू थी। इसी दौरान उसमें ब्लास्ट हो गया। आवाज सुनकर स्विच ऑफ करने पहुंचे व्यक्ति को करंट ने अपनी चपेट में ले लिया। इंदौर में इलेक्ट्रिक रॉड से पानी गर्म करने के दौरान बरती लापरवाही के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई है। पुलिस के मुताबिक, गोविंद पुत्र मोहन राव (50) निवासी गौरी नगर की करंट लगने से मौत हो गई है। दरअसल, वह स्टील की बाल्टी में इलेक्ट्रिक रॉड से पानी गर्म कर रहा था। लगातार एक घंटे तक रॉड चालू रहने से उसमें ब्लास्ट हो गया। इसके बाद गोविंद स्विच बंद करने पहुंचा। इस दौरान उसे करंट लगा, जिससे वह दूर जा गिरा। स्वजन अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। यदि प्लास्टिक की बाल्टी का उपयोग किया जाता तो, शायद यह हादसा नहीं होता। गोविंद का पत्नी से तलाक हो गया था, वह अपने भाई व बहन के साथ रहता था। अधिकांश घरों में पानी गर्म करने के लिए हीटर रॉड का उपयोग किया जाता है। लेकिन इसके उपयोग के दौरान सावधानी बरतना आवश्यक है, नहीं तो हादसे का शिकार हो सकते हैं। हर वर्ष कई लोगों की मौत इससे फैलने वाले करंट से होती है। यदि हम सावधानीपूर्वक इसका उपयोग करेंगे तो हादसों से बचा जा सकता है। रॉड आटोमेटिक नहीं होती है, इसलिए हमेशा समय पर बंद करने का ध्यान रखें। बिना स्विच बंद किए बाल्टी में पानी का तापमान देखने के लिए हाथ ना लगाएं। रॉड को बंद करके कम से कम 10 सेकंड तक पानी में ही छोड़ने के बाद ही हटाएं। स्टील या लोहे जैसी धातु से बने बर्तन में रॉड से पानी गर्म ना करें। ओवरहीटिंग से पिघलन को रोकने के लिए रॉड को लकड़ी के डंडे में फंसाकर रख सकते हैं। प्लास्टिक की बाल्टी का उपयोग करें।

kampungbet https://ijins.umsida.ac.id/data/ kampungbet https://polreskedirikota.id/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *