दुनिया के सबसे पसंदीदा शहर में पहुँचे महापौर

भारत के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर के महापौर का दुनिया के सबसे पसंदीदा शहर दुबई पहुँचने पर वहाँ रहने वाले इंदौर वासियों ने जमकर स्वागत किया। इंदौर की संस्कृति के अनुसार महापौर पुष्यमित्र भार्गव का मालवी पगड़ी पहनाकर व हार पुष्प के साथ, दुबई एयरपोर्ट पर गर्मजोशी से स्वागत किया गया। दुबई में 2 दिसंबर को होने वाले विश्व जलवायु परिवर्तन शिखर सम्मेलन सीओपी-28 (कॉप 28) में इंदौर पूरी दुनिया को बताएगा कि उसने वायु गुणवत्ता सुधार, स्वच्छता और जल प्रबंधन में सफलता कैसे हासिल की है।
महापौर का स्वागत प्रमुख रूप से अजय कासलीवाल, मनोज झरिया, प्रेम भाटिया, नासिर खान, चंद्रशेखर भाटिया, निलेश जैन, अमित मित्तल, गिरीश गोपलानी, दर्पण दुबे एवं हर्ष वर्मा ने किया। सभी इंदौरियों ने अपना अपना परिचय दिया व सभी बहुत उत्साहित नजर आये।

kampungbet https://ijins.umsida.ac.id/data/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *