मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संभागीय प्रवक्ता विवेक खंडेलवाल, गिरीश जोशी ने बताया कि इंदौर नगर पालिका निगम ने शहर में हुए गड्ढों को भरने के लिए नई तकनीक का उपयोग करते हुए भंडारी मिल चौराहा पर केमिकल युक्त कंक्रीट, गिट्टी, रेती से गड्ढों का भराव किया था और कहा गया था कि यह सड़क दो घंटे बाद यातायात के लिए चालू कि जा सकती हैं और यह गड्ढे नई टेक्नोलॉजी के कारण कभी नहीं खराब होंगे। भंडारी मिल चौराहे पर कांग्रेस का प्रतिनिधि मंडल नई तकनीक से भरे हुए गड्ढे को देखने पहुंचा तो पाया कि बारिश के बाद वहां पर वापस से किया गया भराव धुल गया और वापस वहां पर गड्ढे हो गए और सड़क जगह जगह से उखड़ गई। महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा निरंतर नए-नए प्रयोग कर इंदौर शहर के करदाताओं के पैसे को बर्बाद किया जा रहा है। ना उनके पास शहर की गड्ढों को मुक्त करने से कोई तकनीक है, ना कोई विजन है। वह केवल नए-नए प्रयोग कर टीआरपी बटोरने का काम करते हैं। कांग्रेस ने टेंडर वापस लेने और आल पार्टी मिटिंग बुलाने की माँग की है। निरीक्षण के दौरान इंदौर शहर कांग्रेस कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष देवेंद्र सिंह यादव,कमलेश पटेल धर्मेंद्र डाक से कविता कुशवाहा उपस्थित रहे।
kampungbet https://ijins.umsida.ac.id/data/ kampungbet https://polreskedirikota.id/थोड़ी सी बारिश में फिर ये क्या हो गया !
